फिर से होगा हरदौली बांध का सर्वे...कलेक्टर ने दिए निर्देश मुलताई। अक्षय सोनी/राकेश अग्रवाल की रिपोर्ट ।

 फिर से होगा हरदौली बांध का सर्वे...कलेक्टर ने दिए निर्देश
मुलताई। अक्षय सोनी/राकेश अग्रवाल की रिपोर्टर ।
भूमिपूजन से ही विवादित हुए हरदोली बांध निर्माण में मिडिया की सतत सक्रियता से अब न्य मोड़ आया है। ठेकेदार द्वारा भ्रष्टाचार की नियत से बांध की लम्बाई कम कर दी गई थी। लेकिन मिडिया द्वारा पुरे मामले के खुलासे के बाद नगर पालिका ने आनन फानन में काम बंद करा दिया वंही जिले के संवेदनशील कलेक्टर शशांक मिश्रा द्वारा मिडिया के खुलासे को गंभीरता से लेते हुए बांध का फिर से सर्वे कराने के निर्देश नगर पालिका को दिए गए हैं। बांध का फिर से सर्वे के निर्देश से नगर पालिका के अधिकारियो में हड़कम्प मच गया है। इधर कलेक्टर द्वारा नियुक्त किये गए मोनिटरिंग अधिकारी श्री मरकाम द्वारा भी बांध निर्माण में ठेकेदार द्वारा बरती गई लापरवाही एवम् तकनीकी खामियों से कलेक्टर को अवगत करा दिया गया है। दरअसल नपा के जनप्रतिनिधि द्वारा
राजनैतिक लाभ लेंने के लिए बिना तैयारी के ही बांध का काम चालु करा दिया गया था जिसका खामियाजा अब नगर पालिका को भोगना पड़ रहा है। भूमिपूजन से ही मिडिया द्वारा ब्लैक लिस्टेड हो चुके ठेकेदार से बांध का कार्य कराने का विरोध किया गया था तथा नगर के लिए महत्वपूर्ण जल योजना में भृष्टाचार होने की आशंका भी जताई गई थी जो शत  प्रतिशत सच साबित हुए। मिडिया ने लगातार खबरों का प्रकाशन कर निर्माण में होने वाले घोटाले पर कड़ी नजर रखी जिससे  ठेकेदार और जनप्रतिनिधि की मिलीभगत जनता के सामने आई। पुरे मामले में जल विभाग के सभापति हनी सरदार सहित उपाध्यक्ष रेखा शिवहरे ने भी ठेकेदार की कार्यप्रणाली को लेकर विरोध जताया था।

Source : Agency

6 + 12 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]